अयोध्या को लेकर योगी सरकार द्वारा एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में दारु की सारी की सारी दुकानें हटाई जाएंगी।
दरअसल उप्र आबकारी विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि परिक्रमा क्षेत्र में दारु की बिक्री पूरी तरीके से बंद की जाएगी। हाल ही में आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल अयोध्या दौरे पर थे। यहां उन्होंने श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। इस मुलाकात में अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बातचीत के दौरान परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र से सभी शराब की दुकानें हटाई जाएंगी।
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। इसके चलते अयोध्या में राज्य के मंत्रियों के साथ ही आला अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई बड़े दिग्गज शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
--Advertisement--