img

माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 से 7 सितंबर तक छत्तसीगढ़ के शहर कोरबा में भी बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 

शहर में माकपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में माकपा ने कल बांकी मोंगरा चौक में केंद्र सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। पुतला दहन के वक्त पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई।

पुतला दहन आंदोलन में प्रमुख रूप से माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस एन बैनर्जी, किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, अभिजीत गुप्ता, हुसैन, आदि लोग मौजूद थे।

पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि कमरतोड़ मंहगाई और बेरोजगारी ने लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है। महत्वपूर्ण चीजें चावल, दाल, आटा, खाने के तेल, सब्जियां, दवाई, अनाज, दूध, दही, कापी, किताबें मंहगी होती जा रही है, क्योंकि इन सभी चीजों पर मोदी सरकार ने जीएसटी थोपे दिया है। तो वहीं, इन सभी वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ गई है। डीजल, पेट्रोल मंहगा होने से परिवहन खर्च भी बढ़ गया है और रसोई गैस की कीमतें लाखों परिवारों की पहुंच से बाहर है, जिसके कारण मंहगाई में तेजी से इजाफा हुआ है। 
 

--Advertisement--