img

हरियाणा के एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले हिंदुस्तानी हैं। 88.17 मीटर भाला फेंक में विश्व विजेता बनें तो गांव में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई।

बता दें कि 24 दिसंबर को जन्मे नीरज चोपड़ा मूल रूप से हरियाणा में पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले हैं। अपने दम से भाला फेंकने वाले नीरज शुद्ध शाकाहारी हैं। वो कड़ी ट्रेनिंग करते हैं तो उसी हिसाब से उनकी डाइट भी है।

हालांकि अभी उनका फेवरेट खाना उनकी मां के हाथ का बना चूरमा ही है। नीरज के चाचा भीम ने मुकाबला जीतने के बाद कहा कि देश की दुआओं से हिंदुस्तान का सपना पूरा हो गया है। देश के लिए ये महानतम उपलब्धि है। नीरज चोपड़ा की जीत पर ग्रामीणों व परिजनों ने भारत माता की जय के नारे पर सीटी ताली बजाकर खुशियां मनाई।

 

--Advertisement--