img

चीफ सिक्रेटरी डॉ.एस.एस. संधु ने बीते कल को सचिवालय में चारधाम यात्रा के रास्तों के सम्बन्ध में सचिव, सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय अलका उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग, एनएचआईडीसीएल, BRO एवं सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। मुख्य सचिव ने सचिव सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से नेशनल हाईवे को जल्द दुरुस्त किए जाने की अपेक्षा की।

उन्होंने कहा कि जो भी सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।  उन्होंने चम्पावत बाईपास और पिथौरागढ़ बाईपास के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को हफ्तेवार मीटिंग कर तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने BRO को जिले उत्तरकाशी में धरासू बैंड का कार्य 2 या 3 शिफ्ट में करते हुए अगले मई माह के आखिर तक पूर्ण किए जाने के भी आदेश दिए।

मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों से फंड्स की परवाह न करते हुए उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहली मर्तबा सड़क सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट सुधारीकरण जैसे कार्यों के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 3-4 माह में प्राथमिकता निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक क्रैश बैरियर, साईनेज आदि लगाते हुए ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण किया जाए।

 

--Advertisement--