img

चीन की पकड़ साउथ चाइना सी में देखकर कई देश परेशान हैं। फिलीपींस भी उन्हीं देशों में से एक है। लेकिन अब इन दोनों देशों में तकरार इस कदर बढ़ गई है कि ये आमने सामने आ चुके हैं। चीन और फिलीपींस की सेना दक्षिण चीन सागर में एक दूसरे से भिड़ गई। दरअसल फिलीपींस का एक सप्लाई बोट को चीन ने आगे बढ़ने से समुद्र में ही रोक दिया। जब फिलिपींस ने विरोध किया तो चीनी कोस्ट गार्ड ने वॉटर कैनन से बौछार कर दी। इसके बाद फिलिपींस और चीन के बीच भिड़ंत शुरू हो गई।

दोनों देशों के बीच तनाव दूसरे थॉमस शोल पर हुआ। यहां चीन, फिलीपींस, मलेशिया, वियतनाम, ताइवान और ब्रुनेई के बीच सीमा विवाद को लेकर काफी तनाव रहता है। फिलीपींस के कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि नौसेना के नाविक दो स्पेशल सप्लाई बोट्स पर सवार थे और सेकेंड थॉमस चौल की ओर जा रहे थे। जिनकी सुरक्षा फिलीपींस कोस्ट गार्ड की नौकाएं कर रही थी। तभी चीन के तटरक्षक बल की नौका वहां पर पहुंची और वॉटर कैनन की बौछारों से फिलिपींस को शोल तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की।

बता दें, ये वो क्षेत्र है जहां चीन भी अपना दावा करता है। वहीं आर्म्ड फोर्सेज ऑफ फिलीपींस ने कहा कि चीन की वजह से की गई कार्रवाई में बोट पर सवार लोगों की सुरक्षा की अवहेलना की और 1982 के यूनाइटेड नेशंस परेड टाइम पीटी कोड इंटरनैशनल लॉस का उल्लंघन किया। 

--Advertisement--