यूपी के नोएडा में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। उसके परिवार का इल्जाम है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुर ने उसकी हत्या कर दी। महिला के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति, ससुर, सास और दो बेटियों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पति और ससुर को अरेस्ट कर लिया गया है।
राजधानी दिल्ली की रहने वाली करिश्मा की शादी 4 दिसंबर 2022 को खेड़ा चौगानपुर के विकास से हुई थी। करिश्मा के भाई दीपक का कहना है कि शादी में दहेज के तौर पर 11 लाख रुपये, कार और सोना समेत अन्य कीमती सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं थे। उन्होंने फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये की डिमांड की। इसी बीच करिश्मा ने एक बेटी को जन्म दिया। तो ससुराल वाले उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे।
करिश्मा की फैमिली अक्सर गांव आता था और समुदाय के लोगों को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश करता था। करिश्मा के ससुराल वालों को 10 लाख रुपये भी दिए गए, मगर उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई। दीपक का आरोप है कि 29 मार्च को उसने अपनी बड़ी बहन को फोन कर बताया कि उसके पति, सास, ससुर और भाई उसे पीटते हैं। जब दीपक और उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि करिश्मा की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है
दीपक ने जल्द ही इकोटेक में करिश्मा के पति विकास, ससुर सोम पाल भाटी, सास राकेश, ननंद रिंकी और निदेशक सुनील, अनिल के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--Advertisement--