Gujarat के इस शख्स के खाते में आ गए 11 करोड़ रुपये, यहां लगाकर कमाया लाखों का मुनाफा

img

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में एक शख्स के साथ एक दिलचस्प वाकया हुआ। इस वाकये की वजह से वह कुछ घंटों के लिए ही सही लेकिन करोड़पति बन गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 26 जुलाई को रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट अकाउंट में अचानक 11 करोड़ रुपये आ गए।

हालांकि, कुछ घंटों में ही बैंक द्वारा उसके अकाउंट के पैसे को वापस ले लिए गए लेकिन इतने देर के लिए करोड़पति बने ‘करोड़पति’ सागर ने दिमाग लगाया और 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिए, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये का मुनाफा भी कमा लिया। दरअसल सागर कोटक सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट होल्डर हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि रमेश सागर पिछले 5-7 सालों से शेयर बाजार में नियमित तौर पर निवेश करते आ रहे हैं। Gujarat)

एक साल पहले उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज में अपना खाता खोला था और कई शेयरों में निवेश भी किया था। इसी दौरान सागर के डीमैट अकाउंट में अचानक से 11,677 करोड़ रुपए आ गए थे. हालांकि, उस दिन केवल सागर ही नहीं, बल्कि अन्य डीमैट अकाउंट होल्डर भी थे, जिनके अकाउंट में पैसे आए थे, किन्तु किसके किसके खाते में आये थे इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। Gujarat)

Nora Fatehi ने पुलिस को सौंपी चैट डिटेल, कहा ‘साजिश का शिकार हुई’

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वालों के अतीत का पड़ेगा वर्तमान पर गहरा असर, जानें इन राशि वाले अपनी love life

Related News