Up Kiran, Digital Desk: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जनपद से एक हैरान करने वाला प्रकरण सामने आया है। यहां कसडोल ब्लॉक के कटगी गांव में एक निजी अस्पताल चल रहा था। नाम था हाइटेक। लेकिन अंदर का सच देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए।
अस्पताल में मरीजों का ऑपरेशन करने वाला शख्स कोई डॉक्टर नहीं बल्कि सिर्फ 12वीं पास युवक निकला। नाम है दुखित राम साहू। जब SDM और BLO की टीम छापा मारने पहुंची तो दुखित राम को ऑपरेशन करते पकड़ लिया गया। वो अचानक इतने सारे अफसरों को देखकर घबरा गया और कुछ बोल ही नहीं पाया।
टीम ने पूरे अस्पताल की तलाशी ली तो जो निकला उसने सबको हिला दिया। न तो कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर था। न नर्सिंग स्टाफ। न ही अस्पताल का कोई वैध रजिस्ट्रेशन। मतलब साफ था – ये पूरा खेल अवैध तरीके से चल रहा था। जरूरी मशीनें तक नहीं थीं। फिर भी पेट के ऑपरेशन हो रहे थे।
अधिकारियों ने जो देखा उससे गुस्सा भी आया और दुख भी हुआ। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज करवा रहे थे। स्थानीय लोग अब गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य के साथ धोखा कैसे हो सकता है।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक अफसरों ने साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। अब अस्पताल सील करने की तैयारी चल रही है। दुखित राम साहू समेत बाकी जिम्मेदारों पर केस दर्ज होगा।
भारत में पहले भी झोला छाप और मुन्ना भाई स्टाइल के फर्जी डॉक्टर पकड़े जाते रहे हैं। लेकिन इस बार पूरा हाइटेक अस्पताल ही फर्जी निकला। ये साबित करता है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।
_1045665444_100x75.png)
_305048927_100x75.jpg)
_1743525774_100x75.jpg)

_680953944_100x75.jpg)