भारतीय सेना के 137 जवान कोरोना की चपेट में, मुख्यालय 5 मई तक सील

img

नई दिल्ली॥ राजधाऩी दिल्ली में कोविड-19 लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसस पर लगाम लगाने के लिए सरकार कई तरह के कार्य कर रही है लेकिन फिर भी ये अपना रूप बदल कर आतंक फैला रहा है। हाल ही में साउथ दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय को मंगलवार तक के लिए सील कर दिया गया है। क्योंकि यहां के CRPF के 137 जवान कोविड-19 की चपेट में पाए गए हैं।

खबर के अनुसार, बिल्डिंग को सेनिटाइज किया जा रहा है। डीआइजी ने बताया कि मयूर विहार फेस-तीन में 135 जवान पहले से ही संक्रमित थे लेकिन जांच से दो लोग और सामने आएं हैं। और अब 137 सीआरपीएफ के कर्मचारी व जवान कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने सूचना दी कि 24 घंटे में 71 और जवानों के कोविड-19 संक्रमित होने का पता चला है। इनमें एक की मौत भी हो गई है।

इसलिए कैम्प को सील कर दिया गया है। इस खतरे को देखते हुए 480 जवानों की कोरोना जांच की गई है। सीआरपीएफ के अफसरों ने बताया कि इसके लिए मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब यहां पर तैनात की गई। जिसमें से अभी तक 458 की रिपोर्ट आ चुकी है।

पढि़ए-लॉकडाउन3.0: इस जगह पर बगैर आरोग्य सेतु ऐप के बाहर निकले तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Related News