काबुल॥ अफगानिस्तान के काबुल में 21 नवंबर सवेरे कुछ क्षेत्रों में 14 रॉकेट दागे गए। इस अटैक में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने ये सूचना गृह मंत्रालय के हवाले से दी है।

मंत्रालय के अनुसार ये रॉकेट्स काबुल के वजीर अकबर खान और शेर-ए-नॉ एरिया, गुल-ए-सुर्ख, स्पाइंजर रोड, नेशनल आर्काइव रोड, लैजी मरियम मार्केट और पंज्साद एरिया में गिरे। रॉकेट हमले से पहले चेहल सुतून और अजान कीमत एरिया में दो विस्फोट भी हुए थे। घायलों को शेर-ए-नॉ एरिया में मौजूद हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। तालिबान ने कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)