महराजगंज में 15.50 लाख को लगा कोविड का टीका

img

महराजगंज ।।  देश में 100 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के तथा महराजगंज में 15.50 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने देश वासियों, जनपद वासियों, लाभार्थियों तथा सहयोग में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई दी है।

vaccination

सीएमओ ने कहा कि अब जिले के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड का टीका लगवाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए अन्य विभागों से सहयोग लिया जा रहा है। सभी ग्राम प्रधानों से इस बात का प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा कि 18 प्लस आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड का पहला डोज लग चुका है।

इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के कम से एक दर्जन गाँवों में प्रतिदिन टीकाकरण के लिए टीम जा रही है। टीका लगा रही है। जब सभी पात्र लोगों को टीका लग जाएगा तो ग्राम प्रधान से सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड का टीका लग जाने का प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा।

सीएमओ ने बताया कि जिले में प्रथम डोज 65 प्रतिशत तथा दूसरी डोज 25 प्रतिशत लाभार्थियों को लग चुकी है। उन्होंने प्रथम डोज लगवा चुके लोगों को सलाह दी है कि दूसरी डोज जरूर लगवा लें। दूसरी डोज लगवाना बहुत जरूरी है।

सीडीओ के अभिनव प्रयोग से पहले ही नौ गाँव हुआ कोरोना मुक्त गांव

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के अभिनव प्रयोग से बीते जुलाई माह में नौ गाँव के शत- प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को प्रथम डोज का टीका लगाकर कोरोना मुक्त गांव घोषित किया गया था।

इसके लिए सीडीओ ने विशेष कार्य योजना बनाई। ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों, ग्राम सचिवों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कोटेदारों को लगाकर पहले सर्वे कराया। फिर जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए टीकाकरण शुरू कराया।
जिस गांव को चयनित किया जाता था, उस गांव में तब तक टीका लगाने के लिए टीम भेजी गयी जब तक पात्र लाभार्थियों प्रथम डोज का टीकाकरण पूरा नहीं हो गया।

महराजगंज में कोविड की स्थिति:

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय के मुताबिक जिले में 16 जनवरी से 20 अक्टूबर तक कोविड टीकाकरण की स्थिति निम्नवत है।

  • टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थी-15,47,031
  • प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थी-12,36,663
  • दोनों डोज लगवाने वाले लाभार्थी-3,10,368
Related News