लखनऊ। दस दिनों तक चलने वाले गणेश (Ganesh Pratima) चतुर्थी उत्सव का शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसी के साथ कल मूर्तियों का विसर्जन भी कर दिया गया। इस दौरान डूबने की कई घटनाएं सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुई अलग-अलग घटनाओं में गणेश विसर्जन (Ganesh Pratima) के दौरान लगभग 15 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हरियाणा के महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में शुक्रवार शाम भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित के दौरान छह लोग नदी में डूब गए। महेंद्रगढ़ में चार युवक नहर में डूबे। वहीं दो लोग सोनीपत में यमुना नदी में डूब गये।
बताया जा रहा है कि महेंद्रगढ़ में करीब सात फुट की मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रही टोली जब नहर में पानी की धारा में पहुंची तो नौ युवक बहने लगे। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। इस घटना में चार की मौत हो गई, अन्य को बचा लिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया और कहा कि महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन (Ganesh Pratima) के दौरान डूबने से कई लोगों की असमय मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। उन्होंने लिखा-, “हम सभी इस कठिन समय में मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश में 9 लोगों की मौत
इधर उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान नौ लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है। उन्नाव में तीन, संत कबीर नगर में चार, ललितपुर में दो युवकों ने जान गंवाई है। उन्नाव में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं तीसरे बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे भगवान गणेश की मूर्तियों को गंगा नदी में विसर्जित करने गए थे तभी पांच बच्चे गंगा नदी में डूबने लगे। दरअसल अनजाने में वे सभी अचानक गहरे पानी में चले गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों का रेस्क्यू किया। हालांकि, तब तक दौ की मौत हो चुकी थी।(Ganesh Pratima)
संत कबीरनगर में 4 बच्चों की मौत
दूसरी घटना संत कबीरनगर की है। यहां स्थित आमी नदी में भी चार बच्चे डूब गए। ये बच्चे पूजा सामग्री विर्सजन करने नदी किनारे गए थे तभी अचानक से गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बाद में गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। इधर उत्तर प्रदेश के ही ललितपुर जिले में भी दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। यहां भी गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की तालाब में डूबकर मौत हो गई।(Ganesh Pratima)
Kangana Ranaut ने Brahmastra पर साधा निशाना, कहा- ‘अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़’
Hair Care: अपने बालों की देखभाल करने के लिए अपनाए डीप कंडीशनिंग, पाएं 5 आश्चर्यजनक लाभ
--Advertisement--