
Up Kiran, Digital Desk: महराजगंज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार तथा डिप्टी सीएमओ डॉ वीर विक्रम सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ी एएनएम के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में 17 एएनएम गैरहाजिर मिलीं। एसीएमओ ने गैरहाजिर सभी एएनएम का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पस्टीकरण तलब किया है।
पनियरा ब्लाक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दस इंडिकेटर्स को लेकर सघन समीक्षा की गई। एक एक एएनएम से सभी दस इंडिकेटर्स के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उपस्थित एएनएम से सामग्री की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की
एसीएमओ ने कहा कि अब समय समय पर दस इंडिकेटर्स की सघन समीक्षा की जाएगी। इसलिए सभी लोग ठीक से काम करना शुरू कर दें। लापरवाही नहीं चलेगी। हर इंडिकेटर्स पर सही सही रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

आकांक्षात्मक ब्लॉक पनियरा के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डाॅ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि दस इंडिकेटर्स में एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, एलबीडब्ल्यू, सम्पूर्ण टीकाकरण, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एन्क्वास फैसिलिटी, टीबी इलाज, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। इन सभी बिन्दुओं पर बेहतर प्रदर्शन करना है।
उन्होंने कहा जब भी किसी गर्भवती की चेकअप करें तो उसके बारे में रिपोर्ट तैयार रखे। गर्भवती की खून पेशाब, वजन, सिफसिल आदि जांच करा कर रिपोर्ट तैयार करें। एनसीडी स्क्रीनिंग के दौरान उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह की जब जब जांच करें तो वस्तु स्थिति से मरीज को बताते रहें।
सभी एएनएम गर्भवती को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करती रहें। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने में भी लाभार्थी का सहयोग करें। टीबी रोगियों को भी इलाज के लिए उचित राह दिखाएं। एन्क्वास फैसिलिटी के मद्देनजर अपने सेंटर को साफ सुथरा बनाएं रखें। सभी अभिलेखों का रख रखाव सही रखें। समीक्षा बैठक में पनियरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अधिदेव सिंह, बीसीपीएम महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
--Advertisement--