चीन में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज हुए

img

नई दिल्ली। चीन में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें अधिकतर मामले चीन की राजधानी बीजिंग में दर्ज हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी रविवार को दी है।

coronavirus china

आयोग के मुताबिक 17 नए मामलों में से 14 मामले राजधानी बीजिंग में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा बिना लक्षण वाले सात नए मामले भी दर्ज हुए हैं जिन्हे चीन में पुष्ट मामलों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। चीन में फिर से फैले संक्रमण के मामले शिनफाडी होलसेल बाजार से जुड़े हैं। इससे पहले चीन के वुहान शहर के सीफूड बाजार से शुरू हुए मामले पूरे विश्व भर में महामारी के रूप में फैल गए हैं।

कोरोना संदिग्ध महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद बोला वार्ड बॉय, कहा बच्चों को जल्दी सुला देना फिर…

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जबकि 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Related News