
अमृतसर से दो आवारा कुत्ते जल्द ही कनाडा के लिए इंटरनेशनल उड़ान भरेंगे। इतना ही नहीं इन आवारा कुत्तों को बिजनेस क्लास के जरिए कनाडा भेजा जाएगा। एनिमल वेलफेयर एंड केयर सोसाइटी की डॉ. नवनीत कौर इन दोनों मादा कुत्तों लिली और डेज़ी को अपने साथ कनाडा ले जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है और दोनों 15 जुलाई को दिल्ली से कनाडा के लिए रवाना होंगे.
जानें क्या है पूरा माजरा
चिकित्सक नवनीत कौर ने बताया कि कनाडाई महिला ब्रेंडा ने लिली और डेजी को गोद लिया है उन्होंने यह भी बताया कि अब तक वह छह कुत्तों को विदेश ले जा चुके हैं. जिनमें से दो उनके साथ यूएसए में रहते हैं. डॉ. नवनीत खुद अमेरिका के रहने वाले हैं और उनका पैतृक घर अमृतसर में है।
आपको बता दें कि 2020 में जब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन शुरू हुआ तो डॉ. नवनीत ने स्ट्रीट डॉग्स के संग्रह, संरक्षण और उपचार के लिए एक संस्था बनाई थी। जबकि सुखविंदर सिंह जॉली ने अमृतसर में इसकी कमान संभाली और संगठन के कार्य को आगे बढ़ाया। संस्था द्वारा करीब एक माह से लिली और डेजी का पालन-पोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन दोनों को गोद लिया गया तो उनकी हालत बहुत खराब थी. जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया.