नौकरी के लिए बच्चों के साथ 200 किमी चले पैदल, मामला जानकर हो जाएंगे भावुक

img

नई दिल्ली॥ तमिलनाडु राज्य के एम राजाराम और उनके बच्चों के लिए बीते छह दिन बहुत कष्टकारी रहे। राजाराम अपने बच्चों के साथ रोजगार की तलाश में उलुलदूरपेट से निकले और चेन्नई तक पैदल ही आए। इस दौरान वे 6 दिनों तक भूखे, प्यासे औरतेज धूप में चलते रहे।

raja ram

रास्ते में जहां पानी मिला पीया और जहां कुछ खाने के मिल गया तो थोड़ा खा लिया। यहां आकर राजाराम ने बच्चों को मद्रास क्रिस्चन काउंसिल की ओर से संचालित बाल गृह में रखा है और खुद काम की तलाश में भटक रहे हैं।

पढि़ए-लॉकडाउन में भिखारियों जैसी हो गई थी इस अभिनेत्री की हालत, लॉकाडउन का ऐलान सुनती ही लगा था सदमा

राजाराम ने बताया कि वो पेशे से वाहन चालक हैं। लॉकडाउन के बाद से उनकी जॉब छूट गई। उलुलदूरपेट में बहुत नौकरी ढूंढी लेकिन नहीं मिली। परेशान होकर आखिर चेन्नई आकर नौकरी करने का फैसला लिया। राजाराम ने कहा कि चेन्नई बड़ा शहर है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जॉब मिल जाएगी।

Related News