रुद्रपुर। उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार की सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस (Poisonous Gas) का रिसाव होने लगा। इसकी चपेट में आकर आसपास के कई लोग बेहोश हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन ये टीम भी जहरीली गैस की चपेट में आ गई और किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबियत बिगड़ गई।
34 लोग एडमिट
गैस (Poisonous Gas) का रिसाव होने से स्थानीय लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या भी होने लगी।इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आने से बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हाल लिया।
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
गैस रिसाव होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांजिट कैंप से कबाड़ के गोदाम हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। (Poisonous Gas)
UP News : यूपी में तेजी से फैल रहा वायरल फीवर
Hartalika Teej: व्रत रखने वाली प्रेग्नेंट महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल
--Advertisement--