img

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश देने के लिए चार लाख लोगों ने चलाया अभियान

लखनऊ ।। सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश देने के लिए गोंडा के जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने 375 किलोमीटर मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरुक किया।

सैटेलाइट चित्रांकन की तकनीकी के सहारे गोंडा के मतदाताओं को जागरूक करने की महत्वाकांक्षी योजना मानव श्रृंखला निर्माण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित हो चुकी है।

गोंडा जिले में 375 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला के निर्माण में लगभग चार लाख मानव को प्रेरित कर जो विश्व कीर्तिमान बनाया वह गोंडा के लिए अभूतपूर्व था।

मानव श्रृंखला का केंद्र बिंदु बडगांव पुलिस चौकी चौराहा रहा। यहां पर गुब्बारा उड़ाकर जिला प्रशासन के साथ आम लोगों ने नारा लगाया कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।

मानव श्रंखला के अवसर पर प्रशिक्षु आईएस सुश्री अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जयंत कुमार दीक्षित, मुख्य कोषागार अधिकारी संपूर्णानंद द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

 गोंडा में 27 फरवरी को वोट डाला जाएगा।

फोटोः कार्यक्रम के दौरान मानव श्रंखला बनवाते हुए गोंडा का जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन।

--Advertisement--