
डेस्क ।। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक airtel ने दिवाली से ठीक पहले अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पांच नए प्लान पेश किए हैं। इनमें 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी अपने इन प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधा दे रही है।
Airtel 178
सबसे कम कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Airtel 229
कंपनी के इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है। मतलब यूजर्स को कुल 39.2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी उठाया जा सकता है।
Airtel 344
344 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। मतलब कुल 56 डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।
Airtel 495
495 रुपये वाले पैक की वैधता 84 दिनों की है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यानी कुल डाटा 117.6 जीबी दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।
Airtel 559
अब बात करते हैं सबसे महंगे 559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान कि इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.4 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी मिलेगा।
फोटो- फाइल