img

रांची के मोरहाबादी ग्राउंड में पंजाबी हिंदू समुदाय की तरफ से रावण दहन किया जाएगा। यहां रावण का 70 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है।

वहीं कुंभकर्ण के 65 फीट और मेघनाथ के 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जायेगा। इसके साथ साथ तीस तीस फीट की सोने की लंका भी तैयार की गयी है। इस साल चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन रिमोट से तीनों पुतलों का दहन करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के परमजीत सिंह सन्नी के नेतृत्व में भांगड़ा पेश किया जायेगा। यहां रावण दहन पर 13 से 14 लाख रुपये खर्च किया जायेगा।

समाज में निरंतर कम हो रहे सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे के माहौल के बीच रावण का पुतला बनाने पर मोहम्मद मुस्लिम का कहना है कि सभी मिलकर कार्य करते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे किसी अन्य धर्म के होने के कारण रावण का पुतला बनाते हैं। मोहम्मद मुस्लिम कहते हैं कि हम हर साल बुराई के प्रतीक रावण को जलाते हैं,  मगर ये भी सच है कि समाज में बुराई बढ़ रही है। ऐसे में हर साल बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का साइज बढ़ाना पड़ता है।

 

--Advertisement--