img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

बिहार/लखनऊ।। बिहार में राजद और जनता दल यूनाइटेड का महागठबंधन टूट जाने के बाद से शरद यादव के तेवर बागी हो गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के नेता शरद यादव दोनों ने एक साथ में ही पटना में बैठक बुलाई है।

पढ़े-अब नीतीश जातिवाद के राह पर, शरद यादव की राज्यसभा पर नजर 

सीएम नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सारे बड़े नेता मौजूद रहे, हालांकि नीतीश के बुलाने के बावजूद भी जेडीयू के नेता शरद यादव इस बैठक से दूर रहे।

पढ़ें-BREAKING: PM मोदी के लापता होने के पोस्टर लगे, मचा हड़कंप 

कहा जा रहा है कि इस मिटिंग के विरोध में शरद यादव ने भी पटना में एक अलग बैठक बुलाई है। जिसमें बताया जा रहा है कि वह जनता दल यूनाइटेड पर अपना दावा ठोंक सकते हैं। हालांकि जनता दल यूनाइटेड नेता के.सी. त्यागी ने दावा किया कि पार्टी में कोई बगावत और कोई मतभेद नहीं है।  आपको बता दें अभी जेडीयू और राजद की बैठक चल रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6879

http://upkiran.org/7190

--Advertisement--