लखनऊ ।। विश्वकर्मा समाज के इंटर और हाईस्कूल में 85 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम 9 जुलाई को 10 बजे लखनऊ में जवाहर भवन के सामने उद्यान भवन के सभागार में होगा। 10वीं टॉपर तेजस्वी विश्वकर्मा समेत कुल 50 से अधिक मेधावियों के सम्मानित करने की योजना है। इसको लेकर सभी जिलाध्यक्षों से आंकड़े मांगे गए हैं।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने सम्मान के लिये सभी प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों सभी जिलाध्यक्षों युवा अध्यक्षों तथा महानगर अध्यक्षों को आमन्त्रित किया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने इस अवसर पर इस प्रतिभा सम्मान के लिये सभी प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों सभी जिलाध्यक्षों युवा अध्यक्षों तथा महानगर अध्यक्षों को आमंत्रित किया है। सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद महासभा की प्रदेश कमेटी की बैठक भी की जायेगी। विश्वकर्मा ने सभी जिलाध्यक्षों से अपने अपने जनपद के विश्वकर्मा समाज के टॉपर बच्चों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।
YOU MAY READ:
http://upkiran.org/4904
--Advertisement--