नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ही पार्टी के सासंदों से एक खास शिकायत है। बीजेपी सांसदों की बैठक में पीएम ने कहा कि मेरे गुड मॉर्निंग मैसेज का 4-5 लोगों को छोड़कर कोई जवाब नहीं देता है।
www.upkiran.org
पीएम मोदी के इतना कहते ही हॉल में खुसुर-फुसुर शुरु हो गई। उन्होने आगे कहा कि मैं गुड मॉर्निंग के साथ कुछ जरुरी मैसेज भी भेजता हूँ, लेकिन ये मैसेज भी कोई नहीं देखता है।
…अब पीएम नरेंद्र मोदी बोले मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं
गौरतलब है की पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना सुबह-सुबह ‘नमो एप’ पर सभी सांसदों को गुड मॉर्निंग विश का एक मैसेज भेजते हैं। आपसी बातचीत को मीडिया से दूर रखने के लिए मोदी ने इस ‘नमो एप’ का सहारा लेना शुरु किया है।
पीएमओ ने इस ‘एप’ पर सांसदों, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप बना दिये गये थे, ताकि पीएम के मैसेज को सीधा ग्रुप में भेजा जा सके।ऐसे ही ग्रुप में पीएम मोदी सुबह-सुबह मैसेज भेजते थे लेकिन बहुत से सांसद इस पर एक्टिव नहीं थे, जिसकी वजह से पीएम को कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा था।
विराट-अनुष्का ने शादी के बाद लिया पीएम मोदी से आशीर्वाद, रिसेप्शन में भी बुलाया
बैठक के तुरंत बाद सभी सांसदों को एक बार फिर मैसेज भेजा गया और साथ ही ये हिदायत दी गई कि सभी लोग अपने फोन में ‘नमो एप’ तुरंत चेक कर लें। अगर एप अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवायें।
बता दें कि ‘नमो एप’ एक्टिव करने के लिए EMAIL ID और मोबाइल नंबर की जरुरत होती है। कुछ सांसदों ने यहां अपने व्यक्तिगत नंबर के बजाये अपने पीए के नंबर से ‘नमो एप’ एक्टिव कर रखा था जिसकी खबर पीएम मोदी को लग गई थी।
जानकारी के मुताबिक मोदी की इस हिदायत के बाद ‘नमो एप’ एक्टिव कराने वालों की तो जैसे लाइन लग गई। इसके बाद तुरंत PMO से IT सेल के कुछ लोग संसद भवन पहुंचे और सांसदों के ‘नमो एप’ एक्टिव करने में जुट गए।
सूत्रों की मानें तो 40 फीसदी से अधिक सांसदों का मोबाइल नंबर बदल चुका है लेकिन ‘नमो एप’ पर अभी भी पुराना नंबर ही था।
फोटो: फाइल
--Advertisement--