Up Kiran, Digital Desk: स्वतंत्रता दिवस के जश्न से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात नीरज बवाना गैंग के नौ सदस्यों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली में 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की गैंग की योजना को नाकाम करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
क्या था प्लान:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जिले से नीरज बवाना गैंग के नौ सक्रिय सदस्यों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन लग्जरी कारें, तीन पिस्तौल, एक एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये बदमाश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, ताकि माहौल में दहशत फैलाई जा सके।
पुलिस की कड़ी निगरानी और कार्रवाई
दिल्ली पुलिस पिछले काफी समय से नीरज बवाना गैंग पर नज़र रखे हुए थी। गैंग का सरगना नीरज बवाना खुद तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल से भी वह अपने गुर्गों के जरिए अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता रहा है। पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर इन बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी और स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
बरामद हथियार और उनका महत्व
बरामद किए गए हथियारों में एके-47 और एसएलआर जैसी असाल्ट राइफलें शामिल हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि गैंग के इरादे कितने गंभीर थे। (2) इस तरह के हथियार आमतौर पर बड़े अपराधों या गैंगवार में ही इस्तेमाल होते हैं। पुलिस इन गिरफ्तारियों के बाद गैंग के अन्य सदस्यों और उनके संपर्कों का पता लगाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।



_1610650329_100x75.jpg)
 (1)_543130877_100x75.jpg)