कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने रांची में उनके आधिकारिक आवास पर सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की।
ईडी ने पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता को पूछताछ के लिए सात नोटिस जारी किए थे, हालांकि, उन्होंने उन सभी को छोड़ दिया। आठवें समन के बाद, वो अंततः अपना बयान दर्ज करने के लिए सहमत हुए।
कुल मिलाकर ईडी के सात अफसर दोपहर एक बजे सोरेन के आवास पर पहुंचे. और रात 8.30 बजे तक उनसे पूछताछ की. सात अधिकारियों में से तीन दिल्ली से आए थे। जब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, तो झामुमो कार्यकर्ता घर के बाहर आ गए और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि ईडी के सवालों के फौरन बाद सोरेन पैदल ही घर से बाहर आकर अपने कार्यकर्ताओं से मिले, जो पूरे दिन सीएम आवास के बाहर डटे हुए थे. उन्होंने उन लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोग हौसला बुलंद रखिए. जरूरत पड़ी, तो पहले मैं गोली खाऊंगा, मगर झारखंडी भाई-बहनों को कुछ होने नहीं दूंगा।
--Advertisement--