छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने मस्तूरी में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आप चौंक भी जायेंगे और आपकी हंसी भी निकल जायेगी।
दरअसल अमित जोगी मस्तूरी विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे हुए थे। उनका कहना है कि मेरा मकसद गरीबी खत्म करना है। मैं 10 कदम उठाऊंगा और हर मतदाता को करोड़पति बना दूंगा।
आगे उन्होंने कहा कि मैं अजीत जोगी का लड़का हूं। मेरे में जोगी खून है। उन्होंने कहा कि मेरी जान चली जायेगी लेकिन जुबान नहीं जाएगी, 5 साल में करोड़पति बना दूंग वरना मुझे फांसी पर लटका देना। चुनाव से पहले अमित जोगी बड़े बड़े वादे तो जरुर कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी की जनता उनके वादों पर कितना भरोसा जताती है।
_628997350_100x75.png)
_459201300_100x75.png)
_1803164352_100x75.png)
_1707895313_100x75.png)
_418853632_100x75.png)