राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। जनपद श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। यहां से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंर टीटी चुनाव हार चुके हैं।
हैरानी की बात ये है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस इलेक्शन में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने सुरेंद्र पाल टीटी को 12 हजार वोटों से मात दी है।
याद दिला दें कि बीते माह चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद उपचुनाव की घोषणा हुई थी। कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से चुनावी रणभूमि में उतारा था, जो 12,570 वोटों से इलेक्शन हार चुके हैं। बता दें कि सुरेंद्र पाल टीटी ने आज से ठीक दस दिन पहले 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। तब सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राज्य की नई सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था।
परिणाम घोषित होते ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार को जीत की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
--Advertisement--