img

भाजपा हाईकमान ने सोमवार को नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड, मेघालय और दक्षिण के पुडुचेरी के प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया है। बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है। रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । 

वर्तमान में नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग को हटा दिया है। वहीं मेघालय में बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी और पुडुचेरी में वी सामिनाथन भी हटाए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए विज्ञप्ति जारी की है। 

बता दें कि तेमजेन इमना एलोंग सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय रहते हैं। ‌25 जनवरी 1980 को जन्में तेमजेन इमना एलोंग भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में से एक हैं। 

तेमजेन इमना के ज्यादातर पोस्ट हिंदी में होते हैं और वह इसके जरिए वह लोगों का दिल जीत लेते हैं। तेमजेन इमना एलोंग अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं और यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते रहते है।

--Advertisement--