img

जगदलपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य की शिकायत पर लोक सभा निर्वाचन केंद्रीय पर्यवेक्षक ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए नगर निगम द्वारा बीजेपी के कुल 22 जगहों पर लगे अवैध पोस्टर बैनर को जब्त किया।

सुशील मौर्य ने कहा आदर्श आचार संहिता के परिपालन में किसी भी अभ्यार्थी अथवा राजनीतिक दल के मान्यता प्राप्त उम्मीदवार के द्वारा चुनाव प्रक्रिया के तहत अधिकृत रूप से चुनाव चिन्ह के आवंटन पश्चात ही चुनाव चिन्ह का उपयोग कर सार्वजनिक रूप से बैनर, पोस्टर अथवा फ्लैक्स का प्रकाशन किया जाता है। परन्तु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश कश्यप के द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटन के पूर्व ही चुनाव चिन्ह कमल का उपयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से नगर निगम एवं संसदीय क्षेत्र में बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स का प्रकाशन किया गया है जो कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव के समान नियमों के विरुद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि 29 तारीख को हमारे द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। निर्वाचन आयोग को कि शहर में बिना परमिशन के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगे हैं। जिसमें प्रत्याशी महेश कश्यप और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था। परन्तु नगर निगम के प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं थी। हमारी शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा था। परन्तु आज प्रदेश जो केंद्रीय निर्वाचन आयोग के जो सदस्य हैं आब्जर्वर उनको शिकायत के उपरांत शहर से होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। 

--Advertisement--