![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/accdeint_1164699450.jpg)
Barmer News: जनपद के धोरीमन्ना कस्बे में राष्ट्रीय हाईवे 68 पर 220 केवी बिजली घर के नि्कट एक भीषण दुर्घटना हुई। इसमें ट्रेलर और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार एक 10 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती रात्रि एक परिवार स्कार्पियो में सवार होकर बाड़मेर से धोरीमन्ना की ओर जा रहा था। इसी दौरान खूमे की बेरी गांव के पास ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के चालक शंकरलाल और ईएमटी हनुमान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। वहां, जख्मी बच्चे सवाई (10) पुत्र गोमाराम की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों, जिसमें गोमाराम (33), उसकी पत्नी रेशमीदेवी (32) और बेटी सरूपी (12) शामिल थे, को धोरीमन्ना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बाड़मेर भेजा गया, और वहां से जोधपुर रवाना कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गुड़ामालानी के डिप्टी सुखराम विश्नोई और धोरीमन्ना थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतक का शव धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर जब्त कर लिया है और पूरे मामले की तहकीकात जारी है।