img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार की सड़कों और स्कूल-कॉलेज के बाहर अब लड़कियां बेखौफ होकर निकल सकेंगी। नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कह दिया है कि छेड़खानी करने वालों के लिए जगह नहीं बचेगी। इसके लिए हर इलाके में खास पुलिस दस्ता तैनात होगा जिसका नाम होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड। यह टीम सीधे मनचलों की खैर मनाएगी।

सोशल मीडिया पर गाली देने वालों की अब खैर नहीं

अब कोई कीबोर्ड लेकर बैठकर लड़कियों या किसी को भी अभद्र मैसेज नहीं भेज पाएगा। गृह मंत्री ने चेताया है कि सोशल मीडिया पर गंदी भाषा इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज होगा और सजा भी पक्की होगी। बिहार में ऑनलाइन गुंडागर्दी अब महंगी पड़ेगी।

जेलों में वीआईपी कल्चर खत्म

जेल अब माफियाओं के लिए पिकनिक स्पॉट नहीं रहेगी। बाहर का खाना अब सिर्फ डॉक्टर की लिखी पर्ची पर ही अंदर जाएगा। जेल के अंदर चल रही तमाम गड़बड़ियां बंद होंगी। हर कैदी पर कड़ी नजर रहेगी ताकि बाहर बैठे उनके गुर्गे कोई खेल न खेल सकें।

400 माफियाओं की शामत आई

राज्य में अभी तक 400 बड़े माफिया चिह्नित हो चुके हैं। इनकी सारी काली कमाई अब जब्त होगी। कोर्ट का आदेश आते ही इनके आलीशान मकान और ठिकाने बुलडोजर से ढहा दिए जाएंगे। सम्राट चौधरी का कहना है कि अपराध करने वाले चाहे जितने रसूख वाले हों कोई बख्शा नहीं जाएगा। जीरो टॉलरेंस का मतलब यही है।

नीतीश का पुराना वादा अब और मजबूत

गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कानून-व्यवस्था का मॉडल शुरू किया था उसे अब और तेजी से लागू किया जाएगा। अपराधियों के हौसले पहले से ही टूट चुके हैं और अब उनकी कमर भी टूटने वाली है। बिहार की जनता को जल्द ही एकदम सुरक्षित राज्य का अहसास होगा।