यूपी किरण डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दो मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश में यह यात्रा मुरैना से शुरू होकर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन होते हुए रतलाम के बाद राजस्थान में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान मुरैना से उज्जैन तक अलग-अलग समूहों जिसमे अग्निवीर योजना के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, किसानों, पटवारी परीक्षार्थियों, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं और महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की यह यात्रा बेहद अहम मानी रही है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमे मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल है। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर हर स्थान के लिए एक नेता को जिम्मेदारी दी है। स्वागत, रोड शो, नुक्कड़ सभा, दोपहर भोजन, रात्रि विश्राम, संवाद और जनसभा के लिए अलग अलग वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की यह यात्रा पहले दो दिन केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया के गढ़ में रहेगी। दो मार्च को यात्रा ढाई बजे मुरैना से प्रवेश करेगी और शाम पांच बजे यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर में राहुल गांधी एक रोड शो और एक सभा को संबोधित करेंगे। राहुल रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे। राहुल गांधी अगले दिन 3 मार्च को ग्वालियर में अग्निवीर योजना के उम्मीदवारों से संवाद करेंगे। इसके बाद राहुल मोरखेड़ा में आदिवासियों के साथ संवाद और उनके साथ लंच करेंगे। राहुल गांधी चार मार्च को गुना जिले में एक रोड़ शो और शाम को ब्यावरा में आम सभा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी किसानों से एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद पांच मार्च को राहुल गांधी शाजापुर में एक रोड शो और दोपहर में मक्सी में भोजन के दौरान परीक्षार्थियों से चर्चा करेंगे। शाम को राहुल गांधी उज्जैन पहुंचेंगे, जहां पर वह महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे उज्जैन में उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड़ शो होगा। छह मार्च को बड़नगर में महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे बदनावर में ही राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रतलाम में नुक्कड़ सभा करेंगे। शाम को यात्रा सैलाना पहुंचेगी। यहां नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ दो मार्च को सुबह 9 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और दो मार्च से लगातार राहुल गांधी के साथ रहेंगे। कमलनाथ में सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल 2 मार्च को मुरैना से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा भारत के सभी वर्गों को न्याय देने की यात्रा है। यह जन जागरण और नया भारत रचने के सपने की यात्रा है।यह यात्रा लोकतंत्र खत्म करने की कोशिशों के खिलाफ निकाली जा रही है।
--Advertisement--