bihar education department: बिहार के जनपद गोपालगंज में शिक्षा महकमे ने गलत तरीके से शिक्षकों की भर्ती के मामले में सख्त कार्रवाई की है। अब तक 33 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है। तो वहीं 194 और शिक्षकों की नियुक्ति की जांच चल रही है। यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इन शिक्षकों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस कार्रवाई से जिले में शिक्षक समुदाय के बीच अफरा तफरी मच गई है।
गलत तरीके से हुई भर्ती का मामला
गोपालगंज जनपद में ये मामला सामने आया है कि शिक्षा विभाग के नियमों और वैकेंसी की जानकारी के बिना कुछ शिक्षकों को नियुक्त कर दिया गया था। जब यह मामला सामने आया, तो शिक्षा विभाग ने आनन फानन कार्रवाई करते हुए पहले 33 शिक्षकों को बर दिया। अब 194 अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की भी गहनता से जांच की जा रही है।र्खास्त क
शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी के शक के बाद इनकी नियुक्ति प्रक्रिया और संबंधित कागजात की बारीकी से जांच की जा रही है। अगर जांच में ये साबित हो जाता है कि इनकी नियुक्ति गलत तरीके से की गई थी, तो इन्हें भी बर्खास्त किया जा सकता है।
मालमे में एक सरकारी अधिकारी जानकारी दी और कहा कि पहले 60 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्य अपीलीय प्राधिकार में अपील की गई थी। अब बचे हुए 194 शिक्षकों की नियुक्ति और उनके कागजात की जांच की जा रही है।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)