crime news hindi uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रोजगार की तलाश में भटक रही एक अनाथ युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे देह व्यापार के काले धंधे में झोंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
20 वर्षीय पीड़िता की कहानी किसी दर्दनाक फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। बचपन में ही माता-पिता को खो चुकी यह युवती अपने रिश्तेदारों के सहारे जीवन बसर कर रही थी। दो साल पहले बेहतर भविष्य की उम्मीद में वह नौकरी की तलाश में रिश्तेदारों का घर छोड़कर किच्छा पहुंची। मगर सपनों की इस उड़ान को जल्द ही क्रूरता के पंखों ने कतर दिया। किच्छा में रेलवे फाटक के पास उसकी मुलाकात छाया नाम की एक महिला से हुई, जो संजय सैनिक कॉलोनी बंडिया की निवासी है। छाया ने युवती को नौकरी का झांसा देकर अपने घर में पनाह दी, मगर यह मदद का हाथ जल्द ही शोषण का हथियार बन गया।
पीड़िता का इल्जाम है कि छाया ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया। अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उससे यह गंदा धंधा करवाया गया, जिसके चलते उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी। मगर यहाँ तकलीफ खत्म नहीं हुई। एक दिन छाया के घर उसकी मुलाकात रुद्रपुर की रहने वाली सेजल गुप्ता से हुई। सेजल ने पीड़िता को अपने विश्वास में लेकर अपने घर ले गई और वहां भी वही काला खेल शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि इन दोनों महिलाओं ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया।
इस गंदे कृत्य की शिकायत लेकर युवती आखिरकार किच्छा पुलिस के पास पहुंची। किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर छाया और सेजल गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
_1112949343_100x75.png)
_63150990_100x75.png)
_114596749_100x75.jpg)
_1198401258_100x75.png)
_1796174974_100x75.png)