img

उत्तराखंड में 74वां गणतंत्र दिवस ठाठ से मनाया जा रहा है। CM पुष्कर सिंह धामी ने आवास पर ध्वजारोहण किया है. इस मौके पर सीएम धामी ने गणतंत्र दिवस की राज्य के लोगों को बधाई दी।

सीएम धामी ने कहा कि भारतीय पीएम मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि सन् 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए हमारी सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। जन भागीदारी व जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में दुनिया का भारत नेतृत्व करेगा। इस संकल्प के साथ विकास को नई ऊंचाई देने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम ऑफिस के अफसर व कर्मचारी मौजूद थे।

बीजेपी हेड क्वाटर में फहराया तिरंगा

तत्पश्चात सीएम धामी ने बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारतीय झंडा फहराया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित सभी सीनियर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

--Advertisement--