उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री की उनसे अलग अलग समसामयिक विषयों पर बातचीत हुई।
चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के लिए आर्थिकी प्रबंधन में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे अलग अलग केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठजनों से मिलकर देवभूमि के लिए आर्थिक व्यवस्था जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उत्तराखंड पूरी तरह आर्थिक रूप से सम्पन्न प्रदेशों में शामिल हों। पुष्कर सिंह धामी 2025 तक विकसित राज्यों में लाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान में पूरे उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। तो वहीं DM उत्तरकाशी बीती देर शाम को दो दिन दौरे पर यमुना वैली पहुंचे और बड़कोट डायट सभागार में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर अफसरों संग अहम चर्चा की।
--Advertisement--