img

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर बस्तर के लोगों को खुशखबरी देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि बस्तर के लोगों के सपनों को पंख लगेंगे, हमारी सरकार ने जगदलपुर से प्रति दिन विमानों के संचालन के लिए एनओसी दे दी है। इसके लिए आधिकारिक रूप से कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जगदलपुर हवाई अड्डा का विस्तार भी इसमें सम्मिलित है।

अब बस्तर की जनता के सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक कनेक्टिविटी देश एवं प्रदेश के स्थानों में सुगमता से होगी। सभी बस्तर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

बता दें कि बस्तर वासियों को अलाइंस विमान सेवा के साथ-साथ अब 31 मार्च 2024 से इंडिगो विमान सेवा प्रारंभ होने से वायु परिवहन सेवा में सुविधाएं बढ़ जाएगी। इंडिगो की विमान रोजाना हैदराबाद से जगदलपुर और रायपुर जाएगी तथा उसी दिन रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद वापस हो जाएगी।

--Advertisement--