Up Kiran, Digital Desk: बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस चुनावी रण में कूद पड़े हैं। बुधवार को सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिवान से बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाबुद्दीन को टिकट देने के मुद्दे पर RJD को घेरते हुए कहा कि यह पार्टी की पुरानी आदत है।
"यह परिवार अपराध और आतंक का प्रतीक"
सीएम योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा, "RJD ने सिवान से उस परिवार के सदस्य को मैदान में उतारा है जो अपने आपराधिक इतिहास और आतंक के लिए कुख्यात है।" उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा, "याद करिए वो दिन जब सिवान में व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था, जब शाम होते ही यहाँ के बाज़ारों में सन्नाटा पसर जाता था।"
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि R-पार की लड़ाई का नारा देने वाले लोग असल में अपने परिवार के स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को गरीबों, युवाओं या महिलाओं के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, इन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है।
नीतीश कुमार की तारीफ, RJD पर हमला
सीएम योगी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने कहा, "अब कोई बिहार के युवाओं की पहचान को लेकर संकट खड़ा नहीं कर सकता।"
उन्होंने RJD के शासनकाल को 'जंगलराज' बताते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की सरकार ने बिहार को विकास की दौड़ में बहुत पीछे धकेल दिया था।
योगी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सिवान में ओसामा शहाबुद्दीन की उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। सीएम योगी के इस सीधे हमले ने सिवान समेत पूरे बिहार के सियासी पारे को और चढ़ा दिया है।
 (1)_984712539_100x75.jpg)
_1656005896_100x75.png)

_396909645_100x75.png)
