देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को भगवान बदरीनाथ और बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि और जन कल्याण की कामना की।
रविवार सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल तीर्थ में पितृ तर्पण कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी ने प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण बैकुण्ठ धाम की सौन्दर्य एवं मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता की प्रशंसा की। योगी आदित्यनाथ ने नीलकण्ठ पर्वत के भी दर्शन किये। इसके पश्चात वे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि नौसर्गिक सुन्दरता से परिपूर्ण देश के प्रथम गांव माणा के स्थानीय निवासियों की ओर से जिस प्रकार इस आधुनिकता के युग में अपनी पौराणिक संस्कृति, वेशभूषा एवं रीति-रिवाजों को संजो कर रखा गया है, वह अविस्मरणीय एवं सराहनीय है। प्राकृतिक सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध बद्रीनाथ के दर्शन कर मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया है।
सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी और पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह सहित जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) इसके पश्चात केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। उन्होंने बाबा केदारनाथ में भी विशेष पूजा अर्चना कर विश्व में सुख समृद्धि और जन कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी साथ रहे।
केदारनाथ हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का स्वागत बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा,केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह समेत अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया। तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया। यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से भेंट किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए। तय कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ को शनिवार को केदारनाथ जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम के लिए उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका। फिर वह सीधे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए थे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर भारत- तिब्बत सीमा माणा पास बार्डर घसतोली में सेना के जवानों के बीच गये। तत्पश्चात आर्मी हेलीपैड पर देश के प्रथम गांव माणा के स्थानीय निवासियों ने पारम्परिक परिधानों में उनका तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात आईटीबीपी, सेना, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ फ़ोटो ली। मुख्यमंत्री आर्मी हेलीपैड माणा में सेरिमोनियल ड्रेस में सजे चमोली पुलिस के जवानों की सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।देर शाम भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुए और बदरीनाथ धाम में प्रवास किया।
--Advertisement--