img

उत्तर प्रदेश के झांसी की खबर आ रही है। राज्य में माफिया और अपराधियों पर योगी प्रशासन कहर बनकर टूट रहा है। ताजा मामला झांसी का है जहां गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह के रिश्तेदार अनिल यादव पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने अनिल यादव की संपत्ति कुर्की को लेकर बाकायदा एक बोर्ड लगवा दिया। अनिल यादव की 52700000 की संपत्ति जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क करने के आदेश दे दिए गए हैं। अनिल यादव उर्फ मामा की संपत्ति जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ ₹27 लाख है, उसको गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 एक के तहत कुर्क करके जिसमें बोर्ड लगाकर मुनादी कराई गई है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

राजस्व विभाग की टीम और सीपरी बाजार के अलावा शहर कोतवाली पुलिस लहरगिर्द खोड़न इलाके में पहुंची और बाकायदा यहां कुर्की का बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर अनिल यादव उर्फ मामा की 5 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन को कुर्क करने का आदेश लिखा हुआ था। अनिल यादव की अब तक कुल 120000000 की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। तहसीलदार और एसपी सिटी के मुताबिक यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। 

--Advertisement--