img

होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज DM की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें विभागों को चारधाम यात्रा से पूर्व समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

DM हिमांशु खुराना ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर सभी प्रकार के बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने NHIDCL, लोनिवि और बीआरओ के अफसरों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा मार्ग को सुचारु और सुरक्षित रखने के लिए पूरे इंतजाम किए जाएं।

खुराना ने आगे कहा कि सारे SDM अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ सड़कों की जांच करें। यात्रा मार्ग पर अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के साथ ही वैकल्पिक मार्गो का भी सुधारीकरण किया जाए।

तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण, पुलिस सहायता केन्द्र, चैक पोस्ट, बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पीआरडी जवानों को यात्रा संचालन का विशेष प्रशिक्षिण दिया जाए। यात्रा के दौरान यातायात बंदोबस्त, पार्किंग, आवास, खाना, पानी, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। पंजीकृत गाड़ियों की फिटनेस और  ग्रीन कार्ड निर्गत किए जाने के लिए परिवहन विभाग को स्पेशल मिशन चलाने के निर्देश दिए गए।

 

--Advertisement--