Up Kiran, Digital Desk: आज भी लाखों लोग चाणक्य नीति को अपना लाइफ गाइड मानते हैं। खासकर उनकी वो सलाह जो बताती है कि दिन की शुरुआत कैसे करनी चाहिए। चाणक्य का मानना था कि सुबह उठते ही आंखों के सामने जो चीज आती है वही आपके दिमाग का मूड सेट कर देती है। अगर गलत चीज दिखी तो सारा दिन बेकार। आइए जानते हैं वो पांच चीजें जिनसे सुबह सुबह बचना चाहिए वरना दिन भर तनाव और नेगेटिविटी घेरे रहेगी।
इन लोगों से दूर रहें
सुबह सबसे पहले अगर कोई शिकायती या निगेटिव इंसान मिल जाए तो दिन भर उसकी छाप दिमाग पर रहती है। चाणक्य कहते हैं ऐसे लोगों की सोहबत से बचो नहीं तो आप भी वही सोचने लगते हो।
झगड़ा या मारपीट देखकर दिन शुरू न करें
घर में कलेश या बाहर कहीं लड़ाई झगड़ा दिख जाए तो मन में बेचैनी बैठ जाती है। चाणक्य के अनुसार ऐसी शुरुआत से पूरा दिन अशांत रहता है।
बिखरा हुआ घर मत देखो
उठते ही अगर कमरे में सामान इधर उधर पड़ा हो या गंदगी दिखे तो मन उदास हो जाता है। चाणक्य मानते थे कि अव्यवस्था नेगेटिव एनर्जी पैदा करती है जो सारे दिन साथ चलती है।
उदास चेहरा न देखें
किसी के दुखी चेहरे से दिन शुरू हुआ तो खुद भी उदास रहते हो। चाणक्य की नजर में सुबह का माहौल खुशहाल होना चाहिए।
मरा जानवर देखना अशुभ
रास्ते में कोई मरा हुआ जानवर दिख जाए तो मन पर बुरा असर पड़ता है। चाणक्य इसे दिन बर्बाद करने वाला मानते थे।
_1238346275_100x75.png)
_1779686295_100x75.png)
_792070606_100x75.png)
_1355744995_100x75.png)
_1745112441_100x75.png)