img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर भारत के हवाई सफर को एक नया मुकाम देने जा रहा है जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बुधवार को ऐलान किया कि 30 अक्टूबर को इस वर्ल्ड-क्लास एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। इसके महज 45 दिन बाद यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

पहले चरण में जुड़ेंगे 10 शहर, दिल्ली का दूसरा बड़ा हवाई अड्डा

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित ‘यात्री सेवा दिवस’ कार्यक्रम में मंत्री ने बताया कि पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट से कम से कम 10 प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा।

यह दिल्ली का दूसरा फुली-कमर्शियल एयरपोर्ट होगा, जो 1,334 हेक्टेयर में फैला है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद सबसे बड़ा एविएशन हब बनेगा।

सिर्फ यात्री ही नहीं, यह एक बड़े कार्गो हब के रूप में भी काम करेगा।

तैयारियां अंतिम चरण में, DGCA की मंजूरी बाकी

एयरपोर्ट का निर्माण अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है।

3,900 मीटर लंबा रनवे और एटीसी टावर तैयार हो चुका है।

टर्मिनल का ढांचा बन चुका है,

एयरोब्रिज, बैगेज सिस्टम, ई-गेट्स भी इंस्टॉल हो चुके हैं।

YIAPL (यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एयरपोर्ट को संचालन के लिए लगभग तैयार कर दिया है।

अब DGCA से लाइसेंस और उड़ानों की घोषणा ही बाकी हैं।

इंडिगो और अकासा एयर होंगी लॉन्च कैरियर्स?

इंडिगो ने पहले ही डिसंबर 2023 में वेरिफिकेशन फ्लाइट के जरिए हरी झंडी दिखा दी थी और नवंबर में एक एमओयू पर भी साइन किया था। वहीं अकासा एयर ने भी अपनी रुचि जताई है और एक मजबूत नेटवर्क बनाने का वादा किया है।

पहले चरण में जिन शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं उनमें प्रमुख हैं:

मुंबई,

हैदराबाद,

कोलकाता