Up Kiran, Digital Desk: बिहार की राजनीति में यादव परिवार का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ रहा है. ताजा मामला लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के उस बयान का है, जिसमें उन्होंने अपने ही भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. रोहिणी ने अपने पिता लालू को किडनी दान करने का जिक्र करते हुए तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे परिवार में दरार और गहरी होती दिख रही है.
दरअसल, रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब पिता को किडनी देने की बारी आई, तब बेटा (तेजस्वी) भाग गया. उन्होंने इशारों-इशारों में तेजस्वी को 'घमंडी' तक कह डाला और उन पर सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करने का आरोप लगाया. रोहिणी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से यह बात उठाई है, वह साफ तौर पर परिवार के अंदरूनी संघर्ष को दर्शाता है.
रोहिणी आचार्य ने हमेशा यह जताने की कोशिश की है कि उन्होंने अपने पिता के लिए कितना बड़ा त्याग किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने लगातार यह सवाल भी उठाया है कि तेजस्वी ने परिवार के लिए क्या किया. उनका यह बयान परिवार की कलह को जनता के सामने ले आया है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या लालू यादव के बाद परिवार में सत्ता और प्रभाव को लेकर यह लड़ाई और तेज़ होने वाली है.

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)