img

कर्नाटक में विधानसभा इलेक्शन होने जा रहे हैं। यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रदेश है। इससे भी अहम बात यह है कि BJP ने विधायकों को तोड़कर और कुमारस्वामी सरकार को उखाड़ फेंक कर सत्ता हथिया ली थी। इस वजह से यह इलेक्शन काफी कड़ा और प्रतिष्ठित होने वाला है। इस तरह कांग्रेस ने शनिवार को 124 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा से इलेक्शन लड़ेंगे, जबकि डीके शिवकुमार उर्फ ​​चाणक्य कनकपुरा से इलेक्शन लड़ेंगे। इस लिस्ट में खरगेन के बेटे प्रियांक का नाम भी है। बबलेश्वर से एमबी पाटिल, गांधीनगर से दिनेश गुंडू राव और BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर से टिकट दिया गया है. यहाँ देखें लिस्ट-

https://twitter.com/ANI/status/1639454644228456448

राज्य में मौजूदा समय में BJP का शासन है। उससे पहले कांग्रेस और निजद की सरकारें थीं। डेढ़ साल से यह सरकार नहीं है, बीजेपी ने विधायकों को खत्म कर दिया है. उससे पहले यहां कांग्रेस की एक हाथ वाली सरकार थी। मगर सिद्धारमैया सरकार को बहुमत नहीं मिला। इसी के चलते कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद देकर सत्ता बरकरार रखी।

हालांकि, डेढ़-दो साल के भीतर विद्रोह के कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई और BJP सत्ता में आ गई।

--Advertisement--