Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के अलवर जिले में पिनान थाना क्षेत्र के इंटरचेंज पर मंगलवार सुबह हुए भीषण हादसे में स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मदद को दौड़े। ट्रक में घुसी वॉल्वो बस को निकालने से लेकर घायलों को बाहर खींचने तक सब कुछ इन्हीं लोगों ने किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ये लोग जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाते रहे।
दो की गई जान, दर्जनों जिंदगियां अधर में
अहमदाबाद से दिल्ली आ रही लग्जरी वॉल्वो बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 31 यात्री अलग-अलग चोटों के साथ घायल हो गए। कईयों की हालत गंभीर होने से उन्हें तुरंत उच्च केंद्र रेफर करना पड़ा।
एम्बुलेंस कम पड़ीं, पुलिस को भी लगानी पड़ी हाथ
हादसा इतना बड़ा था कि उपलब्ध एम्बुलेंसें कम पड़ गईं। राजगढ़ पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को निजी गाड़ियों से पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का इंतजार करना पड़ा। तब तक पुलिसकर्मी खुद हाथ लगाकर बस को हटाने में जुटे रहे।
बस के अंदर मचा हड़कंप
सुबह अचानक हुए जोरदार धमाके से बस में सवार सभी यात्री सहम गए। चारों तरफ चीखें गूंजने लगीं। कई लोग घबराहट में खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदने लगे। कुछ यात्री सीटों के नीचे दब गए थे जिन्हें बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो रहा था।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)