Up Kiran , Digital Desk:भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई निर्णायक कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। अपनी धरती पर आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की एक और नापाक कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था। भारत ने इस उकसावे की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
किन भारतीय शहरों को बनाया गया निशाना?
पाकिस्तान की ओर से जिन भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की गई, उनमें प्रमुख रूप से जम्मू, अवंतीपोरा, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, और बठिंडा समेत देश के कुल 15 शहर शामिल थे। यह घटना दर्शाती है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत में अस्थिरता फैलाने की फिराक में है।
"ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान में खलबली
यह पूरा घटनाक्रम पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ। उस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जान का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें कई खूंखार आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में एक बड़ा नाम IC814 विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर का भी शामिल बताया जा रहा है।
"ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है और सीमावर्ती इलाकों में हमले करने की फिराक में है। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि आतंकवाद का रास्ता उसे सिर्फ तबाही की ओर ले जाएगा।

 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
