img

नई दिल्ली। एमएसपी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलन जारी है। गुरुवार को अन्नदाता दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक हजारों की तादाद में किसान रामलीला मैदान में एकत्र हो चुके हैं। किसानों के जथों का आना अभी भी जारी है। महापंचायत का आह्वान संयक्त किसान मोर्चा ( एसकेएम ) ने किया है। महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये हैं। सुबह छह बजे से दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दी है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और एम्बुलेंस आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए एनओसी जारी किया है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने बताया कि किसानों को अधिकतम 5,000 लोगों के साथ महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दी गई है।

किसान महापंचायत को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमने पूरी तैयारियां कर राखी हैं। एसकेएम नेताओं ने लिखित आश्वासन भी दिया है कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे। डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि हमारे पास पुलिस फोर्स  उपलब्ध हैं। हमे उम्मीद है कि महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जायेगी।

इस बीच खबर मिल रही है कि किसान महापंचायत में शामिल होने रामलीला मैदान आ रहे किसान नेताओं को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के दनकौर में रोक लिया है। हरियाँ बार्डर पर भी किसानों के जत्थों को रोके जाने की सुचना मिल रही है। बताते चलें कि किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

--Advertisement--