img

Punjab News: पंजाब-हरियाणा के शंभू खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन-2.0 को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले किसानों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना ली है। जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन 5 मार्च को 100 दिन पूरा कर लेगा। इस अवसर पर खनौरी मोर्चा पर 100 किसान एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि कल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और UP के कई शहरों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकारों को बिना किसी देरी के सर्वेक्षण कराना चाहिए और किसानों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।

किसान नेताओं ने बताया कि 5 मार्च को जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चा पर 100 किसान एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे तथा इसी के साथ देशभर में जिला/तहसील स्तर पर भी किसान एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।

किसान नेताओं ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर दातासिंहवाला-खनौरी, शंभू और रतनपुरा किसान मोर्चों पर महिला पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि मार्च महीने में एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर देशभर में राज्य स्तर पर महापंचायतें की जाएंगी।