Up Kiran, Digital Desk: भारत की सरजमीं पर 25 साल बाद किसी विदेशी टीम ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए दोनों टेस्ट में भारतीय टीम को बुरी तरह हराया। पहला मैच 30 रन से गया तो दूसरा 408 रनों के विशाल अंतर से। यह भारतीय टेस्ट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी शिकस्त बन गई।
गंभीर ने खुद पर ली पूरी जिम्मेदारी
सीरीज हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए और बेबाक अंदाज में बोले कि हार का ठीकरा सबसे पहले उनके सिर पर है। उन्होंने कहा कि वह कोई बहाना नहीं बनाएंगे। ट्रांजिशन शब्द उन्हें पसंद नहीं। युवा खिलाड़ियों को सीखने के लिए वक्त चाहिए और वक्त उन्हें मिलेगा। गंभीर ने अपने कोचिंग रिकॉर्ड का हवाला देते हुए याद दिलाया कि उनके रहते टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप जीता और इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई।
गुवाहाटी में मिली रिकॉर्ड तोड़ हार
दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोके। जवाब में भारत महज 201 रन पर ढेर हो गया। इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत को जीत के लिए 549 रनों का असंभव लक्ष्य मिला। पांचवें दिन महज 63.3 ओवर में पूरी टीम 140 रन पर लुढ़क गई। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 37 रन देकर 6 विकेट झटके और मैच में कुल 9 शिकार किए।
_1112949343_100x75.png)
_63150990_100x75.png)
_114596749_100x75.jpg)
_1198401258_100x75.png)
_1796174974_100x75.png)